Theappealnews

ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट इन बैडमिंटन में बठिंडा कीसीजा क्वालीफाई

बठिंडा, अनिल कुमार
ऑल
इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट इन बैडमिंटनपंचकुला, पंजाब में 2480 से जायदा प्रतिभागियो में बठिंडा कीखिलाड़ी सीजा ने अंडर 15 और अंडर 17 में बाज़ी मार ली। सीजापंजाब की पहली लड़की है जिसने उक्त प्रतियोगिता मैं पहली बारहिस्सा लेकर अपनी रैंकिंग बनाई। सीजा की उपलब्धि पर उनके पिताठेकेदार संदीप रहेजा पम्पी निवासी पावर हाउस रोड को बधाईयां देनेवालों का तांता लग गया। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीरसिंह बादल, पूर्व सीपीएस सरुप सिंगला, मेयर रमन गोयल, जिलाप्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट राजन गर्गअलकेमी फार्मा केसीईओ डॉ परमिंदर चौहान ने सीजा को उनकी उपलब्धियों पर बधाईदी है।

Exit mobile version