कपड़े की फैक्टरी में भीषण आग ; जिसे बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

0
196

लुधियाना,  द अपील न्यूज ब्यूरो

पंजाब के लुधियाना शहर में चंडीगढ़ रोड पर कपड़े की फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिल इस बड़ी फैक्टरी में आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। मौके पर पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। आसपास की इमारतों को खाली करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में दोपहर बाद 4 बजे इमारत की 7वीं मंजिल पर धुआं निकलने लगा था। जिसके बाद मुलाजिम इमारत से बाहर निकलने लगे और फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि इस 7 मंजिल फैक्टरी में तैयार किए गए कपड़े और अन्य सामान पड़ा था, जिस कारण आग एक दम से भड़की। आग की लपटों से निकला धुआं आसमान में काला गुबार बनकर छा गया है। 7 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लगी है और यह आग अब नीचे की मंजिलों पर भी पहुंच रही है। जिस हिसाब से आग लगी है, उससे इमारत गिरने का खतरा बना हुआ है। इसी लिए आसपास की इमारतों को भी खाली करवाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए आसपास के एरिया से भी गाड़ियां बुलाई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here