गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल
कोरोना वायरस के चलते इलाके अंदर लगे कर्फ़्यू के बावजुद शहर के बस स्टैड़ पर एक मोबाईल शॉप को अज्ञात चोर ने निशांना बनाते हुए करीब साढ़े चार लाख रूपये के मोबाईल,एल.ई.डी व पंखे चुरा लिए। दुकानदार को इस चोरी की जानकारी वीरवार सुबह उस समय मिली जब वह गैंस कनैशन की खातिर दुकान पर अपना पड़ा मोबाईल लेने गया। जिसके बाद इसकी सूचना गिद्दड़बाहा पुलिस को दे दी गई। इस चोरी दौरान अज्ञात चोर दुकान के अदंर सामान चुराते लगे सी.सी.टी.वी कैमरों में दिखाई पड़ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शहर के बस स्टैड़ पर स्थित जग्गा मोबाईल सैंटर के मालिक मालिक भीषम कुमार जग्गा ने बताया कि गत बीस मार्च की शाम गिद्दड़बाहा पुलिस ने कोरोना वायरस के मद्देनजर दुकानें बंद करवा दी थी। जिसके बाद अभी तक उनकी दुकान बंद ही थी। उनको इस चोरी की जानकारी वीरवार सुबह तब मिली जब वीरवार को गैंस सिलेडऱ बुक करवाने की खातिर दुकान पर आया तो शर्टर उठाकर देखा तो दुकान से मोबाईल आदि गायब थे। जिसमें टच मोबाईल,पंखे आदि सामान था। जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपये बनती है। इसके इलावा बाकि सामान की भी उनकी ओर से चैंकिग की जा रही है। दुकान के पिछे से चुबारे में सेंधमारी कर चोर के अदंर दा0िखल होने की आंशका जताई जा रही है। इस सबंध में मौके पर पहुंचे ए.एस.आई जसकरन सिंह का कहना था कि पुलिस की ओर से सभी पहलुओं की जांच जारी है व जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।