कांग्रेस मात्र झूठे अश्वासनों की पार्टी ही है:रोजी बरकंदी

0
167

शराब पीने के लिए चरचाओं में रहने वाले भगवंत मान से पंजाब के विकास क्या उम्मीद की जा सकती है
रोजी बरकंदी द्वारा गांव व शहर के विभिन्न वार्डों केचुनाव जलसों में संबोधन

श्री मुक्तसर साहिब, शक्ति जिंदल

शिरोमणी अकाली दल के जिलाध्यक्ष कंवरजीत ङ्क्षसह रोजी बरकंदी द्वारा गांव व शहर के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ बैठकों द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान रोजी बरकंदी ने कहा कि कांग्रेस मात्र झूठे अश्वासनो की पार्टी है,इसमें सिर्फ झूठ ही चलता है,वायदे तो बढ़े बढ़े किए जाते हैं परन्तु पूरा एक भी नही किया जाता। इन विचारों का प्रगटावा शिरोमणी अकाली दल के जिलाध्यक्ष क ंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी ने स्थानीय वार्ड नंबर 29 में विभिन्न नुक्कड़ बैठकों को संबोधित करते हुए किया। इस अवसर पर उनके साथ अर्शदीप सिंह रोबिन बराड़,जगतार सिंह पप्पी थांदेवाला, कौंसलर कुलविन्द्र सिंह शौकी,जतिन्द्रपाल सिंह बब्बू,नवनीत सिंह,सुखराज विर्क आदि ने संबोधित किया। रोजी बरकंदी ने कहा कि कांग्रेस ने भरती कैंसिल की,अध्यापकों को जानवरों की तरह पिटवाया,36000 पक्का करने वाला झूठ,केबल विल 100 रुपए करना,1 लाख नौकरी देना,रेता सस्ता करना,स्मार्ट फोन,नशा खत्म इत्यादि झ्रूठ बोलकर लोगों को गुम्राह किया है। परन्तु अब पंजाब के लोग इनकी झूठी बातों में आने वाले नहीं हैं। जबकि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने जो कहा है, वह किया है। पंजाब का विकास सिर्फ शिरोमणी अकाली दल ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आधार पंजाब से खत्म हो चुका है। इस दौरान रोजी बरकंदी ने 20 फरवरी को शिरोमणी अकाली दल व बसपा गठजोड़ को सहयोग देने की अपील की। इस के अतिरिक्त कुलविन्द्र सिंह शौकी कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी के हक में अपने प्रचारा दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी व भाजपा का पंजाब में कोई आधार नहीं रहा है,क्योंकि इनके बढ़े नेता अपनी पार्टी को छोडक़र जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा बेशक भगवंत मान को मुख्यमंत्री के चिहरे के तौर पेश कर दिया गया है, परन्तु शराब पीने क े लिए प्रतिदिन चरचाओं में रहने वाले भगवंत मान से पंजाब के विकास की कोई उम्ीद की जा सकती है।  इस अवसर पर कुलविन्द्र सिंह ने लोगों को अकाली दल व बसपा गठजोड़ को पूर्ण सहयोग देकर जिताने की अपील की। इस अवसर पर अजमेर सिंह,जगतार सिंह पप्पी थांदेवाला,पुरशोत्तम सिंह कपड़े वाले,साजन अरोड़ा,जगसीर सिंह,जतिन्द्रपाल उर्फ बब्बू,बबलू चराया,मंगत चराया मंगा,डा किृष्ण कु मार पप्पा,डा हरदीप सिंह,संदेश डेयरीवाला, राजन चराया रिची,अभिशेक घीक,राजन दाबड़ा,अरमान,अश्वनी गेरा,डा सागर,अरुण कुमार,अश्वनी कम्मू शर्मा, पवन कुमार, हैप्पी बाबा, पवन चराया,सौरव कमरा, रॉकी खुराना राजू,गुरप्रीत सिंह गोरा,तरसेम कुमार नीटा आदि के अतिरिक्त बढ़ी संख्या में लोग उपस्थित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here