बठिंडा, कपिल शर्मा
बठिंडा डबवाली रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक कार गुजरात की तरफ से आ रही थी का संतुलन बिगड़ जाने से कार 2-3 उलट बाजीयां खा गई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम जग्गा, अमरजीत सिंह, नीतीश सेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायल कार सवारों को कार में से निकाल कर अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया जहां घायलों का सहारा टीम ने उपचार करवाया घायल कार सवार गुजरात से आ रहे थे तरनतारन जा रहे थे दुर्घटना का शिकार हो गए और गंभीर घायल हो गए घायलों की शिनाख्त लखविंदर सिंह पुत्र सज्जन सिंह 42, जसविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह 25 वासी तरनतारन हुई