Theappealnews

कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, एडिशनल SHO की मौत

कपूरथला । एडिशनल SHO की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में मृतक SHO के साथ बैठे एक पुलिस कर्मी को भी मामूली चोटें आई है। इसकी पुष्टि भुलत्थ के डीएसपी भारत भूषण ने की है।

भुलत्थ थाने में तैनात एडिशनल SHO सुरजीत सिंह पत्तड़ साथी पुलिस कर्मचारी के साथ देर रात ड्यूटी खत्म कर अपनी कार से घर की तरफ आ रहे थे। जब उनकी कार गांव रामगढ़ के नजदीक पहुंची तो वह बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें एडिशनल SHO सुरजीत सिंह की मौत हो गई। जबकि कार में साथ बैठे पुलिस कर्मी को चोटें आई हैं।

DSP भुलत्थ भारत भूषण ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। मृतक पुलिस अधिकारी के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

Exit mobile version