कृषि कानून के मुद्दे पर आंदोलनरत किसानों और सरकार के बीच मंगलवार को वार्ता हुई लेकिन गतिरोध अभी भी बरकरार है. किसानों से चर्चा के दौरान सरकार ने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने का सुझाव रखा, लेकिन किसानों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.किसानों और सरकार के बीच आज की बातचीत बेनतीजा रही. दोनों पक्षों के बीच अगली बैठक गुरुवार को होगी
किसानों ने प्रस्ताव ठुकराया
वार्ता में मौजूद किसान नेताओं ने कमेटी के मुद्दे पर कहा है कि कमेटी बना लीजिए आप एक्स्पर्ट भी बुला लीजिए, हम तो खुद एक्स्पर्ट हैं ही. लेकिन आप ये कि हम धरने से हट जाए ये संभव नहीं है. अभी इस पर और चर्चा होनी है. किसानों को कमेटी पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन उनका कहना है कि जबतक कमेटी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती और कुछ ठोस बात नहीं निकलती, उनका आंदोलन जारी रहेगा.