Theappealnews

किसान नेताओं और आप वालंटियर के बीच पैदा हुआ विवाद खत्म

आशीष शर्मा, बठिंडा
गत दिवस भारतीय किसान यूनियन डकौंदा और भरातरी संगठनों द्वारा बठिंडा में भाई घन्हईआ चौक में किए चक्का जाम दौरान आम आदमी पार्टी के जि़ला प्रधान नवदीप सिंह जीदा द्वारा किसी विशेष किसान यूनियन का झंडा हाथ में पकडने और पार्टी के वालंटियर हरमीत सिंह द्वारा किसान संगठनों के नेताओं से बहस दौरान पैदा हुआ विवाद आप और किसान यूनियनों के नेताओं से टीचर होम में मीटिंग दौरान सुलझा लिया गया है इस संबंधित जानकारी देते आम आदमी पार्टी के जिला जनरल सचिव राकेश पुरी ने बताया कि मीटिंग दौरान स्पष्ट हो गया कि किसी विशेष किसान यूनियन का झंडा जानबूझ कर पकडा दिया गया जिस कारण भारतीय किसान यूनियन डकौंदा में असमंजस पैदा हो गया। मीटिंग दौरान ही किसानों के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के एक वालंटियर हरमीत सिंह द्वारा बहसबाजी का गंभीर नोटिस लेते आप के दोनों जिला प्रधानों गुरजंट सिंह सिवियां और नवदीप जीदा द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया है, नोटिस का संतोषजनक जवाब नही मिलने पर पार्टी की तरफ से सख़्त कार्यवाही की जाएगी इस मौके नवदीप सिंह जीदा ने अफसोस प्रकट करते कहा कि वह बतौर किसान पहले की तरह ही बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहेंगे और इन काले कानूनों के खि़लाफ़ लड़ते रहेंगे। इस मौके भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रांतीय प्रधान बूटा सिंह बुर्ज गिल और जिला प्रधान बलदेव सिंह भाईरूपा, कुल हिंद किसान सभा के कार्यकारी प्रधान बलकरन बराड़, कामगार किसान यूनियन के जिला प्रधान अमरजीत हनी, बीकेयू सिद्धूपुर के जिला प्रधान बलदेव संदोहा, प्रैस सचिव रणजीत सिंह जीदा के इलावा आप के सीनियर नेता जतिंदर सिंह भल्ला, गोबिंदर सिंह, चरनजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे

्रह्लह्लड्डष्द्धद्वद्गठ्ठह्लह्य ड्डह्म्द्गड्ड

Exit mobile version