सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से स्पर्श कुष्ट जागरूकता मुहिम के अंतर्गत सिवल अस्पताल बठिंडा में शपथ समारोह करवाया गया। ज़िला मास मीडिया अफ़सर जगतार सिंह ने हाज़रीन को प्रण दिलाया कि कुष्ट रोगी के साथ किसी तरह का भेदभाव न किया जाये। इस मौके सिवल सर्जन बठिंडा डा. बलवंत सिंह ने कहा कि कुष्ट रोग की जांच और इलाज सभी सेहत संस्थायों में मुफ़्त होता है। यदि किसी भी व्यक्ति की चमड़ी पर हलके तांबे रंग के धब्बे जिस में सुई चुभने पर दर्द नहीं होता कुष्ट रोग की निशानी है। इस बीमारी के कारण नसे मोटी और सख़्त हो जातीं हैं और नसों की ख़राबी कारण मासपेशियां भी काम करना बंद कर देती हैं, जिस कारण शरीर के अंग मुड़ जाते हैं और सुन्न होने कारण कई बार वहां चोट लगने पर शरीर से बाल झड़ जाते हैं। आँखों में यह बीमारी होने के कारण मरीज़ की देखने की शक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
ज़िला लैपरोसी अफ़सर डा. सीमा गुप्ता ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत 30 जनवरी से 13 फरवरी 2022 तक जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिस के अंतर्गत स्लम एरिया सर्वे किया जायेगा और लैपरोसी के संदिघ्ध मरीज़ ढूँढे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी के ध्यान में कोई लैपरोसी का संदिघ्ध केस आता है तो उसकी जानकारी तुरंत लैपरोसी विंग सिवल अस्पताल बठिंडा में दी जाये। इस मौके डा. जगरूप सिंह, डा. हरिन्दरपाल सिंह, डा. रवीन्द्र सिंह वालिया, ब्लाक ऐजूकेटर अफ़सर गगनदीप सिंह भुल्लर, ब्लाक ऐजूकेटर लखविन्दर सिंह, अजायब सिंह लैपरोसी सुपरवाइज़र और बलदेव सिंह मौजूद थे।
कुष्ट रोगी के साथ किसी तरह का भेदभाव न करने की उठाई शपथ, सेहत विभाग ने मनाया राष्ट्रीय कुष्ट दिवस

बठिंडा, धीरज गर्ग