धीरज गर्ग, बठिंडा
भारतीय जनता पार्टी के यूथ जनरल सचिव बरिंदर सिंह संधू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बरिन्दर सिंह संधू ने अपना इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा, यूथ पंजाब प्रधान भानूं प्रताप को अपना इस्तीफा सौंपते कहा है कि मौजूदा हालातों के चलते किसान संगठनों, आढ़तियों, छोटे व्यापारी और मजदूर वर्ग केंद्र द्वारा पास किए कृषि बिलों के विरोध में सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। इन हालातों को देखते पंजाब यूथ जनरल सचिव बीजेपी होने के नाते वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पंजाब प्रति कठोर रवैया अपना रही है, जिसके चलते खेती विरुद्ध काले कानूनों बाद पंजाब को आर्थिक तौर पर कमज़ोर करने के लिए माल गाड़ीयों का बंद करना और फिर पराली को आग लगाने संबंधित एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और पांच साल तक की सजा जोकि किसान विरोधी ही नहीं बल्कि पूरी तरह लोक विरोधी हैं, जिससे सचेत होते वह किसानों के हक में ले जाए हैं और अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस मौके पिछली दिनों बीजेपी प्रधान द्वारा किसानों प्रति इस्तेमाल की गई गलत शब्दावली की भी सख़्त शब्दों में निंदा करते है।