Theappealnews

कृष्णा कालेज रल्ली में एनएसएस विभाग ने जागरूकता रैली निकाली

नरेश कुमार रिम्पी, बरेटा
पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, पटियाला और एनएसएस विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के दिशा निर्देशों के अनुसार कृष्णा कालेज रल्ली (बुढलाडा) में एनएसएस विभाग और रैड्ड रिबन क्लब की तरफ से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कालेज के समूह छात्रों ने पराली को आग न लगाने के फ्लैक्स और भाषणों द्वारा बुढलाडा से बरेटा सड़क पर आने -जाने वाले लोगों को पराली की आग से पैदा होने वाले प्रदूषण के बुरे प्रभावों से अवगत करवाया।
रैली को संबोधन करते हुए कालेज प्रिंसिपल गुरप्रीत सिंह ने कहा कि धान की पराली को आग लगाने से हमारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस कारण कई पक्षी और मित्र कीड़े मर जाते हैं और मानव की सेहत पर भी इस के बुरे प्रभाव होते है। एनएसएस के प्रोग्राम अफसर प्रो.जसवीर कुमार ने कहा कि पराली को आग लगाने से हमारा वातावारण तेज़ी के साथ प्रदूषित हो रहा है। इस लिए सभी छात्रों अपने घर और गाव में पराली को आग न लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए।

Exit mobile version