केजरीवाल के पंजाब दौरे पर विपक्ष हमलावर, टीचरों करेंगे आप वर्करों की देखरेख, फूड-सप्लाई विभाग करेगा खाने का इंतजाम

0
256

अमृतसर । पंजाब में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर में स्कूल ऑफ एमिनेंस का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस दौरान रणजीत एवेन्यू में एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इस रैली के लिए 734 सरकारी और निजी बसों के साथ-साथ सरकारी अध्यापकों और फूड सप्लाई विभाग को जिम्मेदारियां सौपी गई है।

रैली में 50 हजार से अधिक  समर्थकों के पहुंचने का अनुमान है। बसों में अध्यापकों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, ताकि वर्करों को कोई दिक्कत न हो। उनके खाने-पीने की जिम्मेदारी भी फूड एंड सप्लाई विभाग पूरी कर रहा है। सरकार के इस फैसले के बाद सीएम मान सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है।

मजीठिया बोले – टीचरों को वेटर बनाया

अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट कर कहा- क्या बदलाव है!! गुरु माने जाने वाले शिक्षकों को आम आदमी पार्टी के नेताओं की सेवा के लिए बसों का कंडक्टर और वेटर बना दिया गया है।

बाजवा बोले – शिक्षकों की रैली में ड्यूटी, बच्चों को कौन पढ़ाएगा

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट कर कहा- बदलता शिक्षा मॉडल” बसें सरकार, खाना सरकार, यह राज्य की सत्ता का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है? समारोह के दौरान पंजाब भर से वर्करों को लाने-ले जाने के लिए 734 सरकारी और निजी बसों में अध्यापकों को प्रभारी बनाया गया। प्रभारी के रूप में कर्तव्य निभा रहे शिक्षकों की जगह स्कूलों में बच्चों को कौन पढ़ाएगा? मैं बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करके शिक्षकों को पार्टी कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल करने का कड़ा विरोध करता हूं।

स्कूल की गरिमा को पहुंचा आघात
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी ट्वीट कर सीएम मान व अरविंद केजरीवाल का विरोध किया है। उन्होंने कहा- किसी भी कॉलेज या स्कूल में, “प्रतिष्ठा” छात्रों और शिक्षकों की समान रूप से होती है। यदि उनमें से एक को राजनीतिक रैलियों के लिए झुंड में लाया जा रहा है और दूसरे को इस उद्देश्य के लिए चरवाहे के रूप में कार्य करने के लिए मजबूर किया जाता है, तो इससे दोनों की गरिमा को आघात पहुंचता है। लेकिन आज पंजाब में यही हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here