गिद्दड़बाहा,शक्ति जिंदल
कोरोना वायरस के फैलने से बचाव की खातिर जिला श्री मुक्तसर साहिब अंदर जारी कफर्यू दौरान पंजाब पुलिस के पी.सी.आर की महिला कासटेंबलों की ओर से भी अपनी डयुटी बखुबी अदा की जा रही है। उनकी ओर से बिना मासक धूमते लोगो को मासक पहनाकर उनको कोरोना वायरस प्रति जागरूक किया जा रहा है। गिद्दड़बाहा अंदर पी.सी.आर की कुल आठ महिला कर्मियों में से पांच की तैनाती की गई है,जोकि इलाके में अलग अलग नाकों पर तैनात है। इसके साथ ही उनकी ओर से अपनी पी.सी.आर सकुटी के जरिए इलाके अंदर गशत भी की जाती है। जिसके दौरान प्रत्येक असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ साथ गिद्दड़बाहा थाने की पी.सी.आर महिला पुलिसकर्मियों की ओर से डयुटी के साथ सेवा भी निभाई जा रही है। जिसके तहत उनकी ओर से कामकाज की खातिर आने वाली बजुर्ग महिलाओ को सकुटी के जरिए उनकी मंजिल तक छोड़ा जाता है। इस सबंध में पी.सी.आर कासटेंबल लवप्रीत कौर चहल ने बताया कि उनकी ओर से बजुर्ग औरते जो चलने फिरमे में असमर्थ है की सहायता अपने स्तर पर की जाती है। उन्होने बताया कि पी.सी.आर सकुटी के लिए उनको सरकारी तौर पर भी तेल मिलता है,जबकि इस सेवा भावना के लिए उनकी ओर से जरूरत पडऩे पर अपनी जेब से भी तेल डलवाया जाता है। इस दौरान बजुर्गो की सेवा के बदले उनसे मिले आर्शीवाद से उनका हौंसला ओर ज्यादा बढ़ जाता है। इसके इलावा उनकी ओर से दोपहिया वाहनों की चैंकिग दौरान बिना मास्क के घरों से निकले लोगो को मास्क वितरित किए जा रहे है