Theappealnews

कोरोना पॉजिटिव की मौत सहारा ने किया संस्कार

बठिंडा, अनिल कुमार
स्थानीय पावर हाउस रोड पर गोल्ड मेडिका अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव भोला सिंह पुत्र भाना सिंह नरूआना रोड भगत सिंह नगर की कोरोना पॉजिटिव के कारण मृत्यु हो गई प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम राजेंद्र कुमार, हरबंस सिंह, नितिश सेन, तिलक राज ने अस्पताल से भोले सिंह के शव को पैक कर के स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी अस्पताल पहुंचाया जहां कोरोना वारियर्स टीम हरबंस सिंह, राजेंद्र कुमार, तिलक राज, नीतीश सेन ने पी.पी.ई. किटस पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया सहारा जन सेवा के अध्यक्ष गौतम गोयल ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है और कोविड नियमो का पालन करना चाहिए |
Exit mobile version