Theappealnews

क्राइम रोकने के लिए बठिंडा पुलिस सरगर्म, महज 8 घंटे में बरामद किया चोरी का मोटरसाइकिल

बस स्टैंड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार की अगुवाई में एक आरोपी गिरफ्तार: डीएसपी
आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर, अहम सुराग मिलने की संभावना

बठिंडा, धीरज गर्ग 

जिला पुलिस द्वारा एसएसपी अवनीत कौंडल की अगुवाई में क्राइम पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरगर्मियां बढ़ा दी गई है, जिसके तहत जगह-जगह नाकेबंदी करते हुए पुलिस टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। बठिंडा पुलिस द्वारा बढ़ाई गई सरगर्मियों के तहत बस स्टैंड चौकी पुलिस को इंचार्ज राजीव कुमार की अगुवाई में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बस स्टैंड के पीछे स्थित एक होटल के सामने से गत 5 मार्च को चोरी हुए मोटरसाइकिल को महज 8 घंटे में पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी वन चिरंजीव लांबा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सीनियर कप्तान पुलिस मैडम अवनीत कौंडल की अगुवाई में क्राइम तथा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के तहत जिला पुलिस को भारी सफलता भी हासिल हो रही है। डीएसपी लांबा ने बताया कि गत 5 मार्च को बस स्टैंड के पीछे से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गया था और उक्त मामले को सुलझाने के लिए बस स्टैंड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी दौरान स्माइल प्रीत सिंह निवासी महिमा भगवाना को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे पूछताछ में अहम सुराग मिलने की संभावना है। उन्होंने बस स्टैंड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार तथा उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि चोरी की वारदात को सुलझाने के साथ ही आरोपी से की जा रही पूछताछ में चोरी के कई अन्य मामलों का खुलासा होने की पूरी पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा क्राइम को रोकने के लिए हर तरह के प्रयास शुरू किए गए हैं तथा जल्द ही बठिंडा को क्राइम मुक्त शहर बनाया जाएगा।

Exit mobile version