बठिडा
क्रिसमस के उपलक्ष्य में बाजार में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है। दुकानें क्रिसमस ट्री, रंग बिरंगी लाइटें, बैलून, डेकोरेशन का सामान, सांता क्लॉज की टोपी, ड्रेस, बैग आदि से सजी है। शहर के दुकानदार पंकज, शिवम आदि का कहना है कि इस बार क्रिसमस को लेकर कई नई आइटम बाजार में आई है। क्रिसमस के ग्रीन ट्री के साथ-साथ लाल व सफेद रंग का क्रिसमस ट्री भी बाजार में उपलब्ध है। वहीं नए लाइट वाले ट्री स्टार, ट्री बेल व लाइट वाली सांता टोपी भी आई है। क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए थ्रीडी स्टार, सांता के चेहरे वाली टोपी, लाइट वाली स्नो बेल, बैलून, सांता ड्रेस, स्नो स्टार, रंग बैंड, रंग बिरंगी लाइटें व कई प्रकार का डेकोरेशन सामान तीस रुपये से लेकर सात सौ रुपये तक में उपलब्ध है। दुकानदारों ने सांता क्लॉज की ड्रेस किराए पर भी दिए जाने की सुविधा रखी गई है। क्रिसमस को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह पाया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों में भी क्रिसमस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इस खास मौके को भुनाने के लिए शॉपिग मॉल्स ने भी खास तैयारी की है। मार्केट क्रिसमस ट्री, लाइट्स, कैंडल, सांता क्लॉज के खिलौने उपहार से भरकर रखे गए हैं। लोग अपने बच्चों के लिए इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मार्केट क्रिसमस की तैयारियों से रोशन है। बुधवार को यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। क्रिसमस की पूर्व संध्या गिरिजाघरों को रंग-बिरंगी लाइटिग से सजाया गया।