कड़ाको की ठंड से बचने के लिए जरूरतमन्दें को गर्म कंबल बाँटे गए

0
409

कपिल,बठिंडा

मानवता की सेवा को समर्पित शहीद जनरल सिघ मेमोरियल वैलफेअर
सुसायटी (रजि.) बठिंडा की तरफ से जरूरतमन्दें लोगों को कड़ाको की ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल बाँटने दी
मुहंम जारी है। सोसायटी प्रधान अवतार सिंह शोर ने बताया कि सोसायटी की तरफ से कड़ाको की ठंड नूं
वेखदे हुए ज़रूरतमन्दों के लिए गर्म कंबल बाँटने की मुहिम जारी है। इसी लड़ी के अंतर्गत आज सुसायटी
प्रधान और सोसायटी मैंबर रोशन कुमार ने साइकिल पर जाकर 100 फूटी रोड, रामबाग रोड अते
गुरदुआरा हाजी रत्न के सामने सैडें नीचे में जाकर सड़कें और फुटपाथें पर सो रहे जरूरतमन्द
लोकें को 15 के करीब गर्म कंबल बाँटे। यह कंबल बाँटने सेवा दानी सज्जनों के सहयोग के साथ की जा
रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here