Theappealnews

खालसा हेरिटेज मंथ का आगाज, मेयर ने फहराया झंडा

टिमिंस, राजेश नेगी

भारत ही नहीं पूरे संसार में खालसा हे रिटेज मंथ अप्रैल मंथ में मनाया जाता है, इसी कड़ी के तहत कनाडा में भी सिख हैरिटेज माह का आयोजन किया गया,इस के तहत ओंटारियो के टिमिंस मे भी सिख हेरिटेज के अवसर पर झंडा फहराया गया, इसे फहराने की रसम सिटी के मेयर ने अदा की, उन्होंने शहर मैं रहने वाले सिख समुदाय को मुबराक बाद दी, उन्होंने कहा की सिखो की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि कनाडा के विकास में सिखों का बड़ा योगदान है, उन्होंने कहा कि सिटी ऑफिस के बाहर पूरे माह तक खालसा झंडे को फहराया जाएगा, वही सिख संगत ऑफ टिम्मिंस के मुख्य सेवादार कंवलजीत कौर ने बताया कि हर साल अप्रैल माह को खालसा हेरिटेज माह के तौर पर मनाया जाता है, इस साल भी इस माह को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, सिटी हाल के बाहर झंडा फहराने के बाद नॉर्थन कॉलेज में सिख विरासत को झलकाता एक प्रदर्शनी लगाई गई है, यह पूरे एक हफ्ते तक कॉलेज परिसर में लगेगी, इस के बाद सिटी के अलग अलग जगह पर इसे लगाया जाएगा, सिख विरासत के बारे में कनाडा के लोगों को अधिक जानकारी हासिल हो सके इस लिए पूरा मंथ इस तरह प्रयास किए जा रहे है, गुरुघर के सेवादार बहादुर सिंह ने बताया कि सिख विरासत को समझने में लोग काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहे है, इस अवसर पर गुरुघर में पाठ किया गया व लंगर भी बांटा गया। सिटी मेयर ने इस अवसर पर सिख एक सर्टिफिकेट भी दिया व कहा की सिटी में रहते सभी सिख संगत को वे हर तरह से मदद करेगी।

 

Exit mobile version