Theappealnews

खाली स्टेडियम में खेला गया आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे

मेलबोर्न

कोरोना वायरस के कहर की वजह से दुनियाभर में खेल भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और इसका नुकसान खेल प्रेमियों को उठाना पड़ रहा है। एक तरफ जहां कई टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है तो दूसरी तरफ अगर कोई मैच आयोजित की जा रही है तो वो भी खाली स्टेडियम में जहां दर्शकों के आने पर रोक लगी है। सिर्फ भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में भी यही हाल है और यहां पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो पहला वनडे मैच खेला गया उसे घरेलू दर्शक नहीं देख पाए। यानी ये मुकाबला खाली स्टेडियम में खेला गया।

 

ऑस्ट्रेलिया में ये पहला मौका था जब कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खाली स्टेडियम में कराया गया। इस मैच में मेजबान कंगारू टीम को न्यूजीलैंड पर 71 रन से जीत मिली। तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की, लेकिन कीवी टीम की अच्छी गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 258 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 259 रन बनाने थे, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 41 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गई।

खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ।
Exit mobile version