बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ दर्ज किए गए केस के खिलाफ अकाली दल ने दिया SSP दफ्तर के बाहर धरना

0
196

बठिंडा, धीरज गर्ग 
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पंजाब की चन्नी सरकार की ओर से दर्ज किए गए केस के खिलाफ शिअद लीडरशिप की ओर से SSP दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया गया। इसके बाद पंजाब सरकार का पुतला भी जलाया गया। धरने में शामिल नेताओं ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर दर्ज किया गया झूठा केस रद करने की मांग उठाई। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला व पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी, नाकामियां और पार्टी में चल रही गुटबाजी से ध्यान भटकाने के लिए विरोधियों के खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज करने की साजिशें रच रही है, जो कांग्रेस सरकार की बौखलाहट की निशानी है, क्योंकि सरकार पांच साल में लोगों के वादों पर खरा नहीं उतर सकी और आज राज्य का माहौल दिन प्रतिदिन खराब हो रहा है, सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है और इंसाफ के लिए लोग खुद सजाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को बौखलाहट में की गई इस कार्यवाही का जवाब लेने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इस मौके किसान विंग जिला शहरी प्रधान चमकौर सिंह मान, किसान विंग देहाती स्वर्ण सिंह अकलिया, गरदौर सिंह और गुरदीप सिंह कोटशमीर यूथ नेता, जिला प्रधान शहरी यूथ विंग हरपाल सिंह ढिल्लों, जिला प्रधान देहाती गुरलाभ सिंह ढेलवां, अमरजीत सिंह जंडवाला, मक्खन सिंह ठेकेदार, जगदीप सिंह गहरी, भुपिंद्र सिंह भूपा, बलविंदर सिंह बल्ली, नरिंदरपाल सिंह, राकेश सिंगला, किरनजीत सिंह बाहिया, डायमंड खन्ना, मोहन लाल, दयाल सिंह एक्सईएन, गुरप्रीत सिंह मल्लन,जिला प्रेस सचिव डा. ओम प्रकाश शर्मा, गुरप्रीत सिंह बेदी, व्यापार विंग के शहरी प्रधान अमरजीत सिंह विरदी समेत लीडरशिप उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here