Theappealnews

गुरू सेवा वैलफेयर सोसायटी द्वारा सैनीटायजर किया गया।

अनिल कुमार,बठिंडा
गुरू सेवा वैलफेयर सोसायटी द्वारा जुझार सिंह नगर में गली मुहल्ले में सैनीटायजर किया गया। सोसायटी के प्रधान जसविन्दरपाल सिंह पाला और प्रैस सचिव गुरदेव सिंह ने बताया कि डेंगू के प्रकोप बढ़ने कारण हर रोज़ कई लोग इस के शिकार हो रहे हैं। जिस के साथ कई लोग की मौत हो चुकी है।

इस लिए संस्था द्वारा नगर निगम के सहयोग के साथ जुझार सिंह नगर गली नंबर 10 के घरों में सैनीटायजर किया गया। सैनीटायजर की सेवा अवतार सिंह की तरफ से गई। इस दौरान लोग को जागरूक भी किया गया। डेंगू का प्रकोप बढ़ने के असार हैं। इस लिए अपने हत्था को सैनीटायजर करन हाथ मिलाने और गले मिलने से गुरेज़ किया जाये। घर से बाहर निकलने समय मुँह पर मास्क और रुमाल के साथ ढका हुआ । लोग से अपील की कि यदि किसी भाई ने सैनीटायजर करवाना हो तो वह संस्था के साथ संपर्क कर सकता है। इस मौके मोहल्ला निवासी जसवीर सिंंघ, मेजर सिंह, अंमृत सिंह, मौनूं मित्तल, गुरमीत सिंह मौजूद थे।

Exit mobile version