अनिल कुमार, बठिंडा
राजस्थान से हथियार लाकर जिला बठिंडा और पंजाब के ओर शहरों में स्पलाई करने वाले 2 आरेापियों को बठिंडा पुलिस ने गिर तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि गत दिवस कुछ दिन पहले राजस्थान के एक गिरोह गिरफतार किया गया था जिसकी पूछताछ के आधार पर इन आरोपियों को हथियार स्पलाई करने आए व्यक्तियों को काबू करने का आपरेशन चलाया गया था जिस के अंतर्गत गत दिनों जिला स्पैशल स्टाफ बठिंडा और प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लिंक रोड से नरूआना को जाती सड़क पर राकेश कुमार निवासी किला सीकर राजस्थान जोकि गैंगस्टर, बदमाशों, लूटपाट करने वाले व्यक्तियों को राजस्थान से हथियार लाकर स्पलाई करता था, को उसके साथी कार्तिक जहांगीड उर्फ गुड्डू निवासी दुहराए जिला अजमेर राजस्थान पास से 7 पिस्तौल 32 बोर और 35 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राकेश कुमार उर्फ सुरेश कुमार निवासी गोबिंदपुरा थाना फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान पर पहले एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है जिसके अंतर्गत फरीदकोट जेल में बंद था। उन्होंने कहा कि फरीदकोट जेल में बंद आरोपियों से उक्त व्यक्तियों के संबंधों बारे जांच की जा रही है।
गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने वाले दो काबू
