Theappealnews

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों पर रेड, जालंधर में 15 जगह छापेमारी

जालंधर । सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ पंजाब पुलिस ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गोल्डी बराड़ समेत विदेश में बैठे 11 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों के फोटो जारी किए थे। उसके बाद गुरुवार को पंजाब पुलिस ने हरकत में आते हुए गोल्डी बराड़ के करीबियों के घरों पर छापेमारी की है।

जालंधर शहर में पुलिस ने 15 जगह छापेमारी की है। घरों में घुसकर चप्पा-चप्पा खंगाला। यहां तक कि घरों में पड़ी अलमारियां से लेकर बेड बॉक्स तक खोल-खोल कर देखे। कई स्थानों पर पुलिस की इस कार्रवाई पर लोगों ने आपत्ति भी जताई और पुलिस वालों से लोग उलझते हुए भी नजर आए।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पंजाब पुलिस के DGP के आदेश पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। ऑपरेशन दोपहर 2 बजे तक चला है। आदेश के मुताबिक ऑपरेशन से दौरान जितने भी संदिग्ध राउंडअप किए जाएंगे उनकी सारी डिटेल शाम को 5 बजे से पहले पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि यह रेड गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के जिन लोगों के साथ संबंध सामने आए हैं वहां पर की गई है।

Exit mobile version