ग्लोबल अस्पताल: वेतन बंद, ताले जड़े, जीएम का इस्तीफा, मुलाजिम अपने हाथ में ले सकते हैं अस्पताल

0
224

बठिंडा, कपिल शर्मा

शहर का ग्लोबल अस्पताल जिसे कुछ माह से हैदराबाद की जीवीएनआर कंपनी चला रही थी, के मुलाजिमों ने वेतन नहीं मिलने कारण धरना प्रदर्शन किया। मुलाजिमों का कहना था कि उन्हें पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला। वेतन नहीं मिलने कारण जीएम नितिश खुराना भी रिजाइन दे चुके हैं।

धरनाकारियों में शामिल धरमिंदर, लता श्रीवास्तव, जयोती
गगन, गुलवीर, राधा, हैरी, नितिन आदि ने बताया कि उन्हें दो ढाई माह से वेतन नहीं मिला। उधर मामले में पुलिस के पास भी जीवीएनआर कंपनी के सीएमडी सात्विक, पीए विजया, वीरा प्रसाद, शिवा, रोपेश, अनुराग, नितिश खुराना, सांबा आदि के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर कपिल छाबड़ा का कहना है कि हॉस्पिटल प्रॉफिट बना कर कंपनी को दे रहा था लेकिन कंपनी मुलाजिमों को सैलरी नहीं दे रही। उन्होंने कहा अब कंपनी को रूटीन में रूपए नहीं भेजे जाएंगे। हम सोमवार को बैठक कर रहे हैं। इंप्लाईज खुद अस्पताल चलाएंगे। इसके लिए एक कमेटी बनाने पर विचार किया जा रहा है। उधर, अस्पताल के आनर आशीष मित्तल कहते हैं कि वह सोमवार को जीवीएनआर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी को उन्होंने अस्पताल रैंट पर दिया था। उनका किराया और बिजली का बिल पैंडिंग है। उधर, जीवीएनआर कंपनी के अकाउंट देखते हैदराबाद से सांभा शिवराव कहते हैं कि बठिंडा में कंपनी को पेमेंट नहीं भेजी जा रही, वह वेतन कहां से दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here