Theappealnews

जमीन का बयाना कर उसके साथ 12 लाख 70 हजार की ठगी

बठिंडा, अनिल कुमार

एक व्यक्ति की जमीन का बयाना कर उसके साथ 12 लाख 70 हजार की ठगी मारने वाले तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें प्रभावित महिला कोशल शर्मा वासी किला रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि भागू रोड पर एक जमीन है। इस जमीन को कर्मजीत कौर वासी भागू रोड, गुरविंदर कौर व रमनदीप सिंह वासी गोहले जिला मानसा ने बिक्री करने के लिए उससे संपर्क किया। इसी दौरान जमीन का बयाना करवाकर उक्त लोगों ने उससे 12 लाख 70 हजार रुपए की राशि वसूल कर ली। एक अप्रैल 2021 से 9 जून 2021 के बीच उक्त लोगों से जमीन संबंधी इंकरारनामा किया गया लेकिन बाद में उक्त लोगों ने इस जमीन की रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर दिया। इसमें न तो उसे दिए पैसे वापिस किए और न ही जमीन की रजिस्ट्री करवाई। इसके चलते मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास दी गई जिसमें जांच के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version