Theappealnews

जरूरतमंद/बेसहारा लोगों के लिए संस्था को 50 कम्बलों का सहयोग

बठिंडा, कपिल शर्मा

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा जरूरतमंद/बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए जारी सेवा में सहयोग प्रदान करते हुए कोठारी गोल्डन कैरियर के संचालक समाजसेवी मनोज माहेश्वरी (राजू कोठारी) ने संस्था को 50 कम्बलों का सहयोग प्रदान किया। संस्था के वालंटियर साहिब सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा जरूरतमन्दों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल, बॉडी वार्मर, बूट-जुराबें आदि बांटने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं तो लगातार सेवा में जुटी हुई हैं। संस्था द्वारा दानि परिवार का तहे दिल से आभार प्रकट किया गया।

Exit mobile version