नीरज मंगला बरनाला
पुलिस ने जिला के महलकलां क्षेत्र में क्रिमीनलों पर पैनी नजर रखने के लिए 75 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिससे अपराधियों को ढूंढने में आसानी हो सकेगी। यह जानकारी सहायक कप्तान पुलिस सब डिवीजन महलकलां डा. प्रज्ञा जैन आईपीएस ने दी है। उन्होंने बताया है कि महलकलां क्षेत्र के टल्लेवाल, ठुल्लीवाल जैसे रास्तों का पता लगाया है जहां से अपराधी आसानी से निकलते रहे हैं। उन लोकेशनों पर 75 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, इस एरीया के किसी भी रास्ते को तीसरी आंख से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं असामाजिक तत्वों को काबू करने का यह आसान तरीका सर्वाधिक लाभप्रद साबित होगा। इसके अलावा त्योहारों के सीजन और फसल की खरीद के मद्देनजर पुलिस पार्टियां गश्त पर बराबर कायम रहेंगी। उन्होंने पुलिस को सहयोग देने के लिए आवाम से भी अपील की है।
ज्ञातव्य हो कि जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल ने डा. प्रज्ञा जैन आईपीएस को इसके अतिरिक्त महिलाओं पर होते जुल्म पर काबू पाने की जिम्मेवारी भी दी हुई है।