स्थानीय बठिंडा स्टेशन की वाषिंग लाईनों के पास एक बेसहारा व्यक्ति की ठंड के कारण मौत हो गई है कि सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाईन टीम टेक चंद, राजेंद्र कुमार व संदीप गिल घटना स्थल पर पहुंचे। वहां एक बेसहारा आदमी ठंड से अकड़ा पड़ा था। सहारा टीम ने इसकी सूचना थाना जीआरपी को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जांच की। मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उक्त व्यक्ति की पहचान हो सके। सहारा हैल्पलाईन टीम ने मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाई। इसके अलावा आज प्रात 7 बजे रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में बुकिंग के पीछे एक बेसहारा व्यक्ति की ठंड के कारण मृत्यु हो गई है कि सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गोयल, सहारा अध्यक्ष गौतम गोयल व संदीप गिल मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना थाना जीआरपी को दी। सूत्रों अनुसार मृतक बेसहारा था। उसकी मौत ठंड के कारण हुई प्रतीत होती थी। पुलिस सूचना मिलते ही रेलवे प्रतीक्षालय में पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। जांच बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए श व को सहारा टीम के सहयोग से सिविल अस्पताल की मौर्चरी में पहुंचाई। खबर लिखे जाने तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो सकी। सहारा जनसेवा के अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया दोनों बेसहारों की लाशों को अस्पताल में 100 घंटों के लिए सुरक्षित रख दिया गया है।
ठंड से दो बेसहारा व्यक्तियों की मौत
बठिंडा, कपिल शर्मा