अनिल कुमार, बठिंडा
ठेका मुलाजीम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर में आज देश की सभी किसान संगठनों के बुलावे पर ठेका मुलाजिमों द्वारा बठिंडा थर्मल गेट से इकठे होकर रैली करने बाद केंद्र सरकार और कॉपोर्रेट घरानों के पुतले फूंके गए। इस मौके ठेका मुलाजीम संघर्ष समिति से गुरविंदर पन्नू उपप्रधान जगजीत सिंह और कालोनी नेता गोरा भुच्चो और हरजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह ने संबोधन करते कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए नए खेती कानूनों, नए लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल 2020 और नए काम कानूनों से देश के किसानों-मज़दूरों के इलावा देश के कामगार वर्ग पर विरोधी प्रभाव पड़ेंगे, इन काले कानूनों से गऱीबी, बेरोजग़ारी, महंगाई और कालाबाजारी ओर शिखरों को छूएगी, पहले से ही केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी, जीएसटी आदि जैसे लिए गलत फ़ैसलों कारण पैदा हुए मंदवाड़े कारण लोगों के व्यापार, कारोबार और रोजगार का ओर धुआं निकल गया है। नेताओं ने आरोप लगाते कहा कि मोदी सरकार द्वारा नई आर्थिक नीतियों के अंतर्गत आर्थिक सुधारों के नाम पर कोरोना वायरस की आड में समूह सरकारी अदारों जैसे कि सरकारी थर्मल, बिजली, पानी, सेहत, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट, बीमों, बैंको, एयरपोर्ट और हवाई एयरप्लेन आदि को कारपोरेटों के हवाले करने की नीयत से समूह अदारों का पूर्ण निजीकरण किया जा रहा है और औद्योगिक विकास के नाम में आदिवासियों, किसानों, खेत मज़दूरों की ज़मीनें, जल, जंगल, कोयला खानों आदि को जबरन कॉपोर्रेट घरानों के हवाले किया जा रहा है। इस मौके नेताओं ने मांग की कि नए खेती कानूनों, बिजली संशोधन बिल 2020, नए काम कानूनों सहित ओर समूह काले कानूनों को रद्द किया जाए, समूह विभागों के निजीकरण और पुर्नगठन की नीति रद्द कर विभागों का सरकारीकरन किया जाए, आहलूवालीया समिति भंग की जाए, समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर किया जाए, नई शिक्षा नीति रद्द की जाए, सर्वजनतक बांट प्रणाली लागू कर जरूरतमंद लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जाए आदि मांगों को लागू किया जाए। इस मौके राम लाल, रत्न लाल और तरसेम सिंह हाजिर समूह नेताओं ने समूह कामगार लोगों को सरकारों के लोक विरोधी हल्लों खि़लाफ़ संगठन संर्घर्षों का साथ देने का न्योता दिया।