Theappealnews

डा. मेला राम की याद में सहारा को 75 गर्म कंबलों का सहयोग

आशीष शर्मा, बठिंडा
मानवता की सेवा को समर्पित सहारा जनसेवा को स्वर्गीय डा. मेला राम की याद में बांसल परिवार द्वारा उनके सुपत्र डा. भुपिंदर बांसल, डा. पूनम बांसल ने बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए 75 गर्म कंबल सहारा जनसेवा अध्यक्ष विजय गोयल को भेंट किए। सहारा प्रवक्ता सुमीत ढींगरा ने बताया कि यह कंबल खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारों को रात में बांटे जाएंगे।

Exit mobile version