डिप्टी कमिशनर ने मतदान दौरान बैंक खातों में शकी लेने-देने संबन्धित दीं हिदायतें

0
264

बठिंडा, कपिल शर्मा

भारतीय चुनाव कमिशनर की हिदायतें अनुसार जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू ने अलग-अलग बैंकों के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस मौके उन्होंने मौजूद अलग-अलग बैंकों के अधिकारियों को विधान सभा मतदान-2022 दौरान चयन लडऩे वाले उम्मीदवारों की तरफ से खर्च किये जाने वाली राशि संबन्धित जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक दौरान जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू ने अलग-अलग बैंकों के अधिकारियों को मतदान दौरान बैंक खातों में शकी लेने-देने संबन्धित हिदायतें दीं। इस मौके उन्होंने अधिकारियों को चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों प्रति सचेत रहने के लिए भी आदेश दिए। जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू ने अधिकारियों को कहा कि वह मतदान दौरान ईसिआई की गाईड लायनज की पालना करनी यकीनी बनायें। इस मौके अधिक जिला चुनाव अफसर-कम-अधिक डिप्टी कमिशनर वरिन्दर पाल सिंह बाजवा, डीसीएफ अश्वनी जिन्दल, एसीएफ विकास मित्तल के अलावा अलग-अलग बैंकों के अधिकारी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here