Theappealnews

डीजीपी पंजाब ने दिया पत्रकारों को निष्पक्ष जांच से न्याय दिलाने का भरोसा

नीरज मंगला चंडीगढ़ 

पंजाब की कई जिलों में खासकर फाजिल्का जिले और भारत के और भी बहुत सारे राज्यों में पत्रकारों के साथ हो रही बे इंसाफी के खिलाफ आज शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन का एक स्टेट लेवल का डेलिगेशन पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता से मिलने उनके चंडीगढ़ ऑफिस में गया जिसकी अगुवाई शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन अमरिंदर सिंह और राष्ट्रीय जनरल सेक्टरी हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ने की  अमित कुमार एडवाइजर ओर रवी शर्मा , जगदीश सिंह खालसा आदि शामिल थे ।
हरप्रीत सिंह जस्सोवाल ओर रितिष राजा ओर कुलदीप कुमार ने कहा के भारत की पत्रकारों के हक में खड़े होने वाली एकमात्र संस्था शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन जो कि हमेशा ही किसी भी पत्रकार के साथ हुई नाइंसाफी के खिलाफ पत्रकारों के साथ खड़ी होती है आज पंजाब के हर जिले समेत भारत के अलग-अलग राज्य में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, यूपी, महाराष्ट्र,चेन्नई,वेस्ट बंगाल में और ओर भी कई राज्यों में लोकप्रियता के साथ आगे बढ़ रही है ।
आज फील्ड में काम करने वाले हजारों पत्रकार श्री दीपक सिंह प्रेस एसोसिएशन के परिवार का मेंबर बन चुके हैं । DGP पंजाब से बातचीत के दौरान शिफ्ट मंडल का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पूरे भारत में पुलिस द्वारा पत्रकारों पर नाजायज झूठे पर्चे दर्द करने परेशान किया जा रहा है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को उनका कार्य करने से रोका जा रहा है जो भारत के संविधान के विरुद्ध है जिसके बाद पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे झूठे पर्चे राजनीतिक व अन्य दबाव के चलते दर्ज किए जा रहे है । और पंजाब के सबसे महत्वपूर्ण फाजिल्का में दर्ज दो पत्रकारों सुनील सैन और राजू आज़मवालिया पर जिला बार एसोसिएशन फाजिल्का के दबाव मे एक ही मामले मे दो मुकदमो को लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाने और इसी मामले मे फाजिल्का सीआईए प्रभारी नवदीप भट्टी ने फोन कर बातचित के दोरान राष्ट्रिय प्रधान रंजीत सिंह मसौन से गाली गलौच कर उन्हे उकसाया और प्रधान मसोन पर गाली गलोच करने का फाजिल्का मे पर्चा दर्ज करने के मामले मे जांच करने व नवदीप भट्टी का डोप् टेस्ट करवाने की मांग करते हुए एक मांग पत्र भी सौंपा गया ।
जिस पर डीजीपी साहब ने मामले की गंभीरता को देखते हुए करवाने इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच आई जी फरीदकोट को सोंपते हुए पत्रकारों को इंसाफ दिलवाने का आश्वासन देते हुए कहा की पत्रकारों और पुलिस के रिश्तों को किसी भी कीमत पर खराब नही होने दिया जाएगा ।

Exit mobile version