कपिल ,बठिंडा
गांधी जयंति के उपलक्ष्य पर देश भर में केंद्र की मोदी सरकार के आह्वान पर स्वच्छ भारत व प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प आम जनता द्वारा लिया गया व प्लास्टिक का उपयोग न करने का प्रण लिया गया। इस मौके बठिंडा में दोस्त वैलफेयर सोसाईटी द्वारा भी जागरूकता रैली निकाल कर आम जनता से साफ सफाई की तरफ ध्यान देने व प्लास्टिक के उपयोग न करने का आह्वान किया गया। नगर निगम बठिंडा टीम के सहयोग से निकाली गई इस रैली दौरान सोसाईटी पदाधिकारियों व मैंबरों ने घर घर जाकर आम जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों बाबत अवगत करवाते हुए उन्हें प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। सोसाईटी की तरफ से इस मौके आम जनता के घरों से प्लास्टिक के लिफाफे एकत्रित किए गए। इस मौके सोसाईटी प्रधान रमेश गर्ग ने कहा कि प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग जीव जंतुओं के अलावा इंसानों के लिए भी काफी घातक होता है। इसलिए आम जनता को चाहिए कि वह देश को स्वच्छ बनाने व प्लास्टिक मुक्त करने में सहयोग दें। इस दौरान सोसाईटी के महासचिव राकेश गोयल, चीफ को-ऑर्डीनेटर बैंगो रमणीक वालिया, पूर्व प्रधान अनिल कुमार, पूर्व प्रधान अशोक बालियांवाली, पूर्व प्रधान मनदीप जिंदल, लवलीन सचदेवा के अलावा अन्य पदाधिकारी व मैंबर उपस्थित थे।
दोस्त वैलफेयर सोसाईटी ने प्लास्टिक के दुष्परिणामों बाबत किया जागरूक
