Theappealnews

दो कोरोना पॉजिटिव की मौत सहारा ने किया संस्कार

बठिंडा, कपिल शर्मा
स्थानीय सिविल अस्पताल बठिंडा के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव राम स्वरूप नाथ पुत्र नंद कुमार वासी रेलवे कॉलोनी जिसे कोरोना पॉजिटिव के कारण 24 जनवरी को दाखिल करवाया गया था की 24 जनवरी को ही मौत हो गई प्रशासन द्वारा सहारा मुख्यालय में सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, राजेंद्र कुमार, तिलक राज ने राम स्वरूप के शव को पैक करके स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पहुंचाया जहां कोरोना वारियर्स टीम ने पी.पी.ए. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ राम स्वरूप का संस्कार कर दिया
   डी.एम.सी. अस्पताल लुधियाना में दाखिल कोरोना पॉजिटिव विजय गुप्ता 68 पुत्र तोता राम वासी शक्ति नगर जो 20 जनवरी को कोरोना के कारण अस्पताल में दाखिल हुए थे की 24 जनवरी की रात्रि अस्पताल में कोरोना के कारण मृत्यु हो गई जिला प्रशासन द्वारा सहारा मुख्यालय में सूचना मिलने पर विजय गुप्ता का शव लुधियाना से बठिंडा श्मशान भूमि अनाज मंडी में लाया गया जहां सहारा कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, राजेंद्र कुमार, हरबंस सिंह, तिलक राज ने पी.पी.ई. किटस पहन कर परिजनों की उपस्थिति में विजय गुप्ता का पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया सहारा जन सेवा के अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया सहारा कोरोना वारियर्स टीम द्वारा अब तक 1012 कोरोना मृतकों का संस्कार सहारा द्वारा किया गया है
Exit mobile version