Theappealnews

दो मरीजों के लिए ऐमरजैंसी रक्तदान किया

कपिल, बठिंडा
समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी के ऐमरजैंसी रक्तदान यूनिट की ओर से दो मरीजों के लिए ऐमरजैंसी रक्तदान किया गया। सोसायटी सचिव रविकांंत अरोड़ा ने बताया कि बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल मरीज प्रीतम सिंह को रक्त की कमी होने के कारण ईलाज के दौरान रक्त की जरूरत पडऩे पर सोसायटी सदस्य अमित कुमार ने अपना रक्तदान किया। इसके इलावा बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल एक अन्य मरीज के लिए रक्त की कमी होने के कारण ईलाज के दौरान रक्त की जरूरत पडऩे पर सोसायटी सदस्य रजत कुमार ने अपना रक्तदान किया। मरीजों के वारिसों ने सोसायटी व सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version