Theappealnews

नगर निगम का रैन बसेरा शुरू सहारा ने प्रबंध संभाला

बठिंडा, अनिल कुमार
स्थानीय माल गोदाम रोड पर नगर निगम द्वारा बनाया हुआ रैन बसेरा जिसे अब बहुत सुंदर बना दिया गया है आज से शुरू कर दिया गया है जिस का संचालन सहारा जन सेवा की टीम द्वारा किया जाएगा रैन बसेरे में गद्दे, रजाइया, कंबल और अन्य सुविधाओं का प्रबंध कर दिया गया है रैन बसेरे में नहाने के लिए गर्म पानी का पूर्ण प्रबंध है साथ में शौचालय है सहारा जन सेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया नगर निगम रैन बसेरे में ठहरने वाले बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भोजन का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा रैन बसेरे में किसी भी तरह की समस्या या जरूरत होने पर सहारा जन सेवा अध्यक्ष विजय गोयल से 98551-33333 पर संपर्क 24 घंटे किया जा सकता है तुरंत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी |
Exit mobile version