नगर सुधार सभा नेताओं ने किया रामलीला नाईट का उदघाटन

0
1089

नरेश कुमार रिम्पी, बुढलाडा
बुढलाडा के श्री रामलीला स्टेज पर श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल का नेतृत्व नीचे श्री रामायण जी पर आधारत खेली जा रही राम लीला की श्री राम बनवास नायट का उद्घाटन नगर सुधार सभा के नेताओं प्रेम सिंह दोदडा, लवली काठ और सवरनजीत सिंह दल्यो ने किया। इस स बन्धित जानकारी देते क्लब प्रधान सत्तपाल गर्ग, डायरेक्टर पाल बिहारी बांसल और अन्य महावीर दल के कार्यकारी प्रधान टिंकू बिहारी ने बताया कि आज की सीता हिरण नाइट दौरान पहुचे सैंकड़े बुजुर्ग , नौजवान, बच्चे और श्रोते भावुक हो उठे। श्री राम चंद्र जी का रोल राजू वर्मा, सीता जी का रोल सुरिन्दर गर्ग, लक्ष्मण जी का रोल हनी गौड़ द्वारा शानदार ढंग के साथ निभाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here