Theappealnews

नवजोत सिद्धू ने विदेश मंत्रालय से फिर मांगी पाक जाने की इजाजत

अमृतसर

पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को एक बार फिर पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है। विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि इमरान ख़ान की तरफ से मिले निमंत्रण की कापी वह पहले ही विदेश मंत्रालय को भेज चुके हैं। सिद्धू ने कहा कि  पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तरफ से 9 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के रास्ते के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्योता मिला है, लिहाज़ा उनको पाकिस्तान जाने की इजाज़त दी जाए।

 

बता दें कि इससे पहले भी नवजोत सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की इजाज़त मांगी थी। इसके बाद सिद्धू की तरफ से विदेश मंत्रालय को बाकायदा इमरान ख़ान की तरफ से भेजे निमंत्रण की कापी भी भेजी गई थी। बहरहाल अभी तक सिद्धू को पाकिस्तान जाने की इजाज़त नहीं मिली है।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान ने जिन लोगों को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया है, उन्हें वहां जाने के लिए आधिकारिक स्तर पर मंजूरी लेनी होगी। विदेश मंत्रालय ने यह बयान पाकिस्तान द्वारा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर गलियारा उद्घाटन समारोह में निमंत्रण दिए जाने के बाद दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस संबंध में कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम करतारपुर के उद्घाटन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्था की सूची में है, तो बतौर राजनीतिक शख्सियत या आमंत्रित व्यक्ति को क्लीयरेंस लेने की जरूरत है।

Exit mobile version