Theappealnews

नवनियुक्त जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने की पीसीए प्रधान से मुलाकात


अनिल कुमार,बठिंडा
बठिंडा कैमिस्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीसीए प्रधान सुरिंदर दुगल से मुलाकात करते हुए उनको बठिंडा के कैमिस्टों की समस्याओं के समाधान बाबत विचार विमर्श किया। इस दौरान अशोक बालियांवाली के साथ रमेश गर्ग, दर्शन सिंह जौड़ा, एडवोकेट गुरविंदर सिंह व जगदीश राए भी उपस्थित थे। जिनके द्वारा पीसीए प्रधान सुरिंदर दुगल को गुलदस्ता भेंट करते हुए उनका मुंह मिठा करवाया गया। इस मौके अशोक बालियांवाली ने जिला बठिंडा के चुनाव अच्छे तरीके व अमन शांति से संपन्न करवाने के लिए पीसीए के ऑर्गेनाईजिंग सचिव व चुनाव अधिकारी बठिंडा सतीश कपूर, चीफ आरओ जिला बठिंडा रमेश गर्ग व समस्त प्रदेश टीम के अलावा जिला गुरदासपुर महासचिव प्रभजिंदर आनंद का आभार प्रकट किया और प्रदेश प्रधान सुरिंदर दुगल को विश्वास दिलाया कि वह अपनी टीम के सहयोग से समस्त ११ यूनिटों के कैमिस्टों को साथ लेकर बठिंडा जिले को अव्वल दर्जे पर लेकर आएंगे। जहां कहीं किसी भी यूनिट में एकता की कमी नजर आती है तो आपसी सहमती से मिल बैठकर इस कमी को दूर किया जाएगा। इस दौरान पीसीए प्रधान सुरिंदर दुगल ने नवनियुक्त जिला प्रधान अशोक बालियांवाली को बधाई देते हुए उनका स्वागत करते हुए मुंह भी मिठा करवाया और कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि जिला बठिंडा को पीसीए में प्रथम स्थान पर लाने के लिए अशोक बालियांवाली प्रयासरत रहेंगे, बल्कि पहले स्थान पर लेकर भी आएंगे। दुगल ने कहा कि सभी यूनिटों की एकता को कायम रखने के अलावा प्रत्येक कैमिस्ट की हर तरह की समस्याओं को दूर करना जरूरी है व बालियांवाली तथा जिला महासचिव रूपिंदर गुप्ता के अलावा उनकी समस्त टीम इसके लिए पूरी तरह से सक्षम है। इस दौरान अशोक बालियांवाली ने कहा कि पीसीए प्रधान द्वारा आगामी प्रोग्रामों के लिए जो भी दिशा निर्देश दिया जाएगा, जिला बठिंडा की तरफ से उन दिशा निर्देशों को पूर्ण तौर पर लागु किया जाएगा। इस दौरान बालियांवाली द्वारा प्रदेश प्रधान को जिला बठिंडा के कैमिस्टों को आ रही समस्याओं बाबत अवगत करवाया गया, जिस बाबत दुगल ने कहा कि उनके द्वारा इन समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे वहीं कैमिस्टों की समस्याओं को निजी तौर पर सुनने के लिए जल्द ही जिला बठिंडा की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह अपनी टीम सहित उपस्थित होंगे।

Exit mobile version