Theappealnews

नेत्रहीन जागरूकता पखवाड़ा मनाया

रजनीश करकरा, रामपुरा फूल । पुनर ज्योति आई डोनेशन सोसायटी की तरफ से नेत्रहीन जागरूकता पखवाड़ा स्थानिक संत त्रिवैणी गिरी पुनर ज्योति आई हस्पताल में मनाया गया। इस मौके संस्था और समूह सदस्यों की तरफ से मोमबत्तियाँ जलाकर शहर निवासियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। संस्था के प्रधान राकेस तायल ने बताया कि हर साल नेत्रहीन जागरूकता पखवाड़ा मनाया जाता है इस दौरान लोगों को नेत्रदान करने के लिए अलग अलग तरीकों के साथ जागरूक किया जाता है जिससे कि देश में करीब पंद्रह करोड़ नेत्रहीन व्यक्तियों के अंधेरे जीवन में रौशनी पैदा की जा सके। उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से अब तक 1000 के करीब नेत्रहीन व्यक्तियों को आँखें दान देकर रौशनी दी जा चुकी है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह भी इस मुहिम का हिस्सा बने जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सके ।

Exit mobile version