Theappealnews

नौकरी दिलाने का झांसा देकर तलाकशुद्धा महिला से दुष्कर्म

कपिल,बठिंडा| नौकरी दिलाने का झांसा देकर तलाकशुद्धा महिला से पिस्तौल के बल पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित महिला ने सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई जिसमें कहा गया कि बीबीवाला गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर उससे संपर्क किया और उसे बठिंडा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि 7 वर्ष पहले उसकी शादी हुई लेकिन सुसरालियों द्वारा उसे परेशान करने को लेकर उसने 5 वर्ष पहले पति से तलाक ले लिया था। वह अपने मायके रहने लगी लेकिन कुछ समय बाद उसके पिता की मौत हो गई जिसके बाद वह अपनी मौसी के बेटे के पास रहने लगी। लगभग 20 दिन पहले उसने नौकरी करने की इच्छा प्रगट की व सोशल मीडिया पर नौकरी के लिए नंबर ढूंढकर फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम बलजीत सिंह निवासी बीबीवाला गांव बताया।
उक्त व्यक्ति ने उसे भरोसा दिया कि वह उसे अच्छी नौकरी दिलवा देगा व उसे लगातार फोन करने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने गत दिन उसे फोन कर बठिंडा बुलाया और बस अड्डा से उसे कार में बिठाकर ले गया। वह उस पर विश्वास कर बैठी व साथ चलने को तैयार हो गई लेकिन आरोपी बीबीवाला रोड स्थित एक वर्कशाप में ले गया। जब उसने वर्कशाप में जाने से मना किया तो आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसे धमकी दी। वह जब्री उसे वर्कशाप में ले गया जहां पिस्तौल दिखाकर उससे दुष्कर्म किया बाद में उसे बस अड्डा पर छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसकी जान ले लेगा। उसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Exit mobile version