नई दिल्ली
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज 5-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और ओपनर रोहित शर्मा 5 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की जानकारी दी है। रोहित शर्मा पांचवें ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।
रोहित शर्मा को आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में रन लेते हुए पिंडली में चोट लगी थी। चोट के बावजूद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने की कोशिश की और एक छक्का भी लगाया, हालांकि ना भाग पाने की वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए।
अब जब रोहित शर्मा सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा, जबकि टेस्ट सीरीज में के एल राहुल की वापसी हो सकती है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी वापसी का दावा पेश करेंगे।