स्पोर्ट्स डैस्क
न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। माउंट माउनगुई में मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। भारत चौथी बार वनडे में 3 या इससे ज्यादा मैच की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है। इससे पहले पिछली बार 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 और 1983-84 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-0 से हारा था। 2006-07 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज में 4-0 से हारा था, लेकिन उसमें एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
Colin de Grandhomme does it! Finishes it with a boundary to complete a 5 wicket win! He finishes 58* from 28 while Latham is 32* from 34. A 3-0 ODI series win over India. Scorecard | https://t.co/ME4kbXC4Jg #NZvIND pic.twitter.com/c4MMxES8rg
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 11, 2020
टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 296 बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 47.1 ओवर पहले 300 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत का क्लीन स्वीप हुआ है। हेनरी निकोल्स को मैन ऑफ द मैच और रॉस टेलर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। टेलर ने 3 मैच में 194 रन बनाए।
Ross Taylor is the Player of the Series 👏https://t.co/e8eRNnv9L5 #NZvIND pic.twitter.com/MghKmTgO8k
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 11, 2020