Theappealnews

पंजाबी विभाग ने तीसरा बैबीनार करवाया

शक्ति जिंदल,गिद्दड़बाहा

एम.एम.डी.ए.वी कालेज गिद्दड़बाहा में पी.जी पंजाबी विभाग व युवक भलाई विभाग की ओर से सांझा स्तर पर श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित एक दिवसिय बैबीनार समागम का आयोजन किया गया। प्रिंसीपल डा.एच.एस.अरोड़ा की मेहनत सदका डा.मनदीप सिंह का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि इस समय कालेज इन हालातों में भी अकादमिक गतिविधियों को जारी रखे हुए है। जिसके तहत पंजाबी विभाग तीसरा बैबीनार करवा रहा है। उन्होने कहा कि गुरू तेग बहादुर जी की सखशीयत को जाने की जरूरत है। वही लोकल कमेटी के प्रधान रघुबीर सिंह प्रधान की ओर से भी खास तौर पर बैबीनार आयोजन पर अपनी शुभ कामनाए दी। इस मौके पर कवीनर सरोज अरोड़ा की ओर से धन्यवाद रस्म अदा की।

Exit mobile version