चंडीगढ़ । पंजाब के विभिन्न जिलों में रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग की तरफ से पंजाब के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से पंजाब के होशियारपुर, कपूरथला, गुरदासपुर, अमृतसर और पठानकोट में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रात से ही रुक-रुक कर हलकी से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। वहीं, बारिश के बाद पंजाब के जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अगर सारा दिन बारिश होती रही तो अधिकतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री तक गिरावट संभव है।
बीते 24 घंटों में पंजाब के अधिक शहरों में जमकर बारिश हुई है। अमृतसर में 61.6MM दर्ज की गई है। वहीं गुरदासपुर में 30.4MM, होशियारपुर में 28MM, लुधियाना में 11.9MM बारिश दर्ज की गई है। पंजाब भर में हुई बारिश के कारण सोमवार सुबह का तापमान तकरीबन 1 डिग्री कम दर्ज किया गया है।
34 डिग्री तक लुढ़का शहरों का तापमान
रविवार हुई बारिश के बाद दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। बीते दिनों दिन का तापमान जहां 36-37 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा था, वहीं अब शहरों का तापमान 33 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। वहीं, रविवार शाम पंजाब का औसतन तापमान बीते दिन से 4.9 डिग्री कम दर्ज किया गया, जबकि यह तापमान सामान्य से भी 3.1 डिग्री कम था।