पंजाब में आपसी भाईचारे को रखेगें कायम-चंदर प्रकाश पूर्व सूचना कमिशनर

0
194

लुधियाना में हुए बम्ब धमाके की कि निंदा
बठिंडा, (धीरज गर्ग): पंजाब के पूर्व सूचना कमिशनर व प्रसिद्ध समाज सेवी चंदर प्रकाश ने लुधियाना की अदालत में हुए बम्ब धमाके की सख्त शब्दों में निदां करते कहा कि यह काम देश विरोधी ताकतों की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें पंजाब की अमन व आपसी भाईचारे की सांझ को तौडऩे पर लगी है जिनकों पंजाब के लोग कभी भी सफल नही होने देगें। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को ऐसी देश विरोधी ताकतों को पछाडने की जरुरत है तांकि पंजाब में अमन व शांती कायम रखी जा सके। उन्होंने कहा कि लुधियाना बम्ब धमाका एक सोची समझी साजिश का हिस्सा लगता है। उन्होंने कहा कि इस से पहला पंजाब काले दौर का संताप झेल चुका है, पर अब पंजाब में ऐसा किसी भी किमत पर नही होने दिया जायेगा। सेवामुक्त सुचना कमिशनर ने कहा कि पंजाब का पहला ही बड़ा नुकसान हो चुका है व पंजाब कर्जे की मार से दबा हुआ है, पर अब कुछ ताकतें फिर से पंजाब मे आग लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी किमत पर पंजाब में आपसी भाईचारे की सांझ को तौडऩे नही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस बम्ब धमाके की बारिकी के साथ जांच करवा दोषियों को सामने लाये। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग करते कहा कि पब्लिक स्थलों पर पूर्ण सुरक्षा का प्रबंधों के अलावा अदालतों समेत सभी सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा बढाई जाये। उन्होंने पंजाब के लोगों को अपील करते कहा कि वह चौकस रहे ओर ऐसी साजिशों को रोकने के लिए आगे आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here