पंजाब सरकार की नालायकी से पंजाब 2 लाख करोड़ रूपए के पैकेज से वंचित-राज नंबरदार

0
292

बठिंडा, धीरज गर्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 जनवरी को फिरोजपुर, पंजाब का दौरे दौरान यहां वो तकरीबन पंजाब को तकरीबन 2 लाख करोड़ रूपए का पैकेज देने वाले थे लेकिन पंजाब सरकार की नालायकी से उनकी सुरक्षा में हुई चूक कारण प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया था, और पंजाब विशेष पैकेज से वंचित रह गया इस बात पर चर्चा करते पंजाब लोक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बठिंडा शहरी सीट से एम.एल.ए के दावेदार राज नंबरदार कहते हैं कि प्रधानमंत्री से हुए व्यवहार कारण पंजाब की विभिन्न  किसान जत्थेबंदियों सहित सभी राजनैतिक दलों को दिल्ली में जाकर प्रधानमंत्री से सुरक्षा चूक में कोताही प्रति बात करने के अलावा पैकेज के लिए निवेदन करना चाहिए। पंजाब के हित के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। राज नंबरदार कहते है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना सेक्शन को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन शामिल हैं, इसके अलावा पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेजों का भी शिलान्यास करना था। पीएम 25 हजार करोड़ रुपए का आतंकवाद के दौरान चढ़ा कर्ज माफ करने, सिख कैदियों की रिहाई, सेना में पंजाब की भागदारी बढ़ाने आनंदपुर साहिब के लिए विशेष पैकेज करतारपुर कोरोडोरियम की स्थापना सहित 15 बड़ी घोषनाएं होनी थी। पूरे देश में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की लगातार कोशिश से पंजाब में कई हाईवे के विकास की शुरुआत हुई है। इसमें राज्य में हाईवे की कुल लंबाई 2014 के लगभग 1700 किलोमीटर से बढक़र 2021 में 4100 किलोमीटर हो गई है। इस तरह के प्रयासों को जारी रखते हुए पंजाब में दो प्रमुख सडक़ कॉरिडोर की आधारशिला रखने, प्रमुख धार्मिक केंद्रों तक पहुंच बढ़ाने के उनके विजन को पूरा करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होना था। राज नंबरदार कहते हैं कि मोदी आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर का दर्जा, कटरा हाईवे को श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग, परंपरागत कृषि चक्कर से बाहर निकलने वाले किसानों को 5000 करोड़ रूपए का पैकेज, मोहाली एयरपोर्ट का नाम शहीद भगतसिंह के नाम पर करने, होशियारपुर और बठिंडा को स्किल्स सिटी, बार्डर एरिया में टेक्स फ्री इंडस्ट्री लगाने की घोषणा भी कर सकते थे लेकिन सुरक्षा चूक कारण रद्द हुए प्रोग्राम कारण सब अधर में लटक गया। नंबरदार कहते हैं कि पंजाब को मिलने वाले इस पैकेज से सूबे की नुहार बदल जाती। विदेशों का रुख करने वाला पंजाब का यूथ विदेशी जमीं पर जाकर कैरियर बनाने का सपना छोड़ देता। नंबरदार ने कहा कि मोदी का बहुत बड़ा दिल है, उन्हें विश्वास है कि अगर सभी संगठन एक साथ जाएंगे तो वह पुरानी बातों को भूलकर विशेष पैकेज अवश्य जारी करेंगे। ताकि पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जाए। लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से बहुमुखी सडक़ों का निमार्ण 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुकेरियां और तलवाड़ा के बीच बनने वाली लगभग 27 किलोमीटर लंबी एक नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की आधारशिला पंजाब के तीन शहरों में नए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का भी शिलान्यास किया जाना था, फिरोजपुर में 490 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 100 बेड वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर बनाया जाएगा। वहीं कपूरथला और होशियारपुर में 325 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटों की क्षमता वाले दो मेडिकल कॉलेज विकसित किए जायेंगे इन कॉलेजों को केन्द्र प्रायोजित योजना ‘जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’ के तीसरे फेज में मंजूरी दी गई है। इसके तहत पंजाब के लिए कुल तीन मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना के प्रथम चरण में एसएएस नगर के लिए स्वीकृत किए गए कॉलेज में कामकाज पहले ही शुरू हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here