पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन मुहैया कराया  

0
240

पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन मुहैया करवाने का मुख्य उद्देश्य उनको समय का हानी बनाना है। स्मार्ट फोन द्वारा विद्यार्थियों की डिजीटल पहुंच,हुनर विकास,तकनीकी जानकारी व ऑनलाईन शिक्षा प्रणाली के साथ जोडऩा है। इन बातों का प्रगटावा जिला प्रबंधकीय कंप्लैक्स में वित्तमंत्री पंजाब स.मनप्रीत सिंह बादल ने पंजाब स्मार्ट कनैक्शन स्कीम के दूसरे पड़ाव तहत विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन बांटते समय वरच्यूअल मीटिंग के दौरान किया। राज्य स्तरीय हुई इस वरच्यूल मीटिंग के उपरांत वित्तमंत्री स.बादल ने कहा कि मु यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा जो विद्यार्थियों को मोबाईल फोन देने का वायदा किया था, सरकार द्वारा अपना वायदा पूरा किया जा रहा है। यह स्मार्ट फोन कोविड महामारी के चलते शिक्षा की चुनौतियों का मुकाबला कर रहे विद्यार्थियों के लिए और भी अधिक सहाय सिद्व होगें। वित्तमंत्री स.बादल ने कहा कि यह स्मार्ट फोन सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के जीवन में बड़ी तब्दीली लाते हुए ऑनलाईन शिक्षा हासिल करने में वरदान साबित होगें। इस दौरान वित्तमंत्री द्वारा अलग-अलग सरकारी स्कूलों से आए 1०विद्यार्थियों को अपने हाथ से स्मार्ट मोबाईल फोन की बांट भी की गई। इस मौके जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्रर बीश्री निवासन ने बताया कि पंजाब स्मार्ट कनैक्शन स्कीम तहत जिले में पड़ाव तहत 5०सरकारी सीनियर सैकेडरी स्कूलों में पढ़ रहे 12वीं कक्षा के 2744 विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन बांटे गए,जबकि पहले पड़ाव तहत 4689 स्मार्ट मोबाईल फोन बांटे जा चुके है। डिप्टी कमिश्रर ने आगे बताया कि जिले में सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में पढ़ रहे कुल 862० लड़के व लड़कियों को स्मार्ट मोबाईल फोन बांटे जा चुके है,जिनमें से अब तक जिले के 128 सीनियर सैकेडरी स्कूलों के 7433 विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन बांटे जा चुके है तथा बाकी 39 सरकारी सीनियर स्कूलों के 1187 विद्यार्थियों को तीसरे पड़ाव तहत जल्द स्मार्ट मोबाईल फोन मुहैया करवा दिए जाएंगे। इस मौके जिला योजना कमेटी के चेयरमैन स. जगरूप सिंह गिल,नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के.के. अग्रवाल, उपजिला शिक्षा अफसर श्रीमति भुपिंदर कौर के इलावा अलग-अलग स्कूलों से आए विद्यार्थी भी हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here