पठानकोट
भारतीय रेलवे द्वारा पठानकोट कैंट और जम्मू तवी रेल सैक्शन के बीच लिमिटेड हाइट सबवे बनाया जा रहा है। इस काम के लिए रेलवे ने 19 से 26 नवम्बर के बीच सुबह 8.50 से शाम 6.20 तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसी वजह से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन की ओर जाने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चैक कर लें।
रेलवे ने पठानकोट कैंट से जम्मू तवी रेलवे सैक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के चलते एक दर्जन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया है। इनमें प्रमुख रूप से अंडमान एक्सप्रैस, स्वराज एक्सप्रैस और बेगमपुरा एक्सप्रैस ट्रेनें शामिल हैं। यह ट्रेनें पठानकोट और पठानकोट कैंट स्टेशन से वापस चलेंगी। ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रैस 17 और 24 नवम्बर को , 12471 स्वराज एक्सप्रैस 18 और 25 नवम्बर को ,12472 स्वराज एक्सप्रैस 19 और 26 नवम्बर को , 12237 वाराणसी- जम्मू तवी- बेगमपुरा एक्सप्रैस 18 और 25 नवम्बर को , 12238 जम्मू तवी -वाराणसी- बेगमपुरा एक्सप्रैस 19 और 26 नवम्बर को पठानकोट कैंट स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर जाएंगी। ट्रेन नंबर 19415 अहमदाबाद- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 17 और 24 नवम्बर को, 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रैस 19 और 26 नवम्बर को , ट्रेन नंबर19225 बठिंडा- जम्मू तवी एक्सप्रैस 18 और 25 नवम्बर को, ट्रेन नंबर 19224 जम्मू तवी- अहमदाबाद एक्सप्रैस 19 और 26 नवम्बर को , ट्रेन नंबर19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रैस 18 और 25 नवम्बर को , ट्रेन नंबर 19226 जम्मू तवी- बठिंडा एक्सप्रैस 19 और 26 नवम्बर को पठानकोट स्टेशन से चलाई जाएंगी।
यह रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
12587 गोरखपुर- जम्मू तवी -अमरनाथ एक्सप्रैस 18 और 25 नवम्बर
15098 जम्मू तवी- भागलपुर- अमरनाथ एक्सप्रैस 19 और 26 नवम्बर
12919 इंदौर -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- मालवा एक्सप्रैस 18 और 25 नवम्बर
12920 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -इंदौर -मालवा एक्सप्रैस 19 और 26 नवम्बर
15655 कामाख्या -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रैस 17 और 24 नवम्बर
15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -कामाख्या एक्सप्रैस 20 और 27 नवम्बर
09021 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी स्पैशल 18 और 25 नवम्बर
09022 जम्मू तवी- बांद्रा टर्मिनस स्पैशल 20 और 27 नवम्बर
04401 आनंद विहार टर्मीनल- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पैशल 18 और 25 नवम्बर
04402 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- आनंद विहार टर्मीनल स्पैशल 19 और 26 नवम्बर
74909 पठानकोट- उधमपुर डी.एम.यू. 19 और 26 नवम्बर
74910 उधमपुर -पठानकोट डी.एम.यू. 19 और 26 नवम्बर