Theappealnews

पतंग उड़ाते बच्चे छत गिरने से गंभीर घायल

बठिंडा, कपिल शर्मा
स्थानीय जोगी नगर गली नंबर 5/6 में दो नन्हे बच्चे एक छत पर पतंग उड़ा रहे थे अचानक पूरी की पूरी छत गिर पड़ी छत एक दुकान की थी जो खाली पड़ी थी दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गिल, विक्की कुमार, जग्गा सिंह घटनास्थल पर पहुंचे घायल बच्चों को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया दोनों घायल बच्चे पतंग उड़ा रहे थे अचानक छत गिर पड़ी घायल बच्चों की शिनाख्त हर्ष पुत्र बलवीर सिंह 7, किरनप्रीत कौर पुत्री बलवीर सिंह 4 वासी जोगी नगर हुई बच्चों के सिर पर टांके लगवाए गए और उपचार करवाया |
Exit mobile version